• साइट मैप
  • अभिगम्यता लिंक
  • हिन्दी
बंद करे

कैसे पहुंचें

बाय एयर

मैहर में कोई हवाई अड्डा नहीं है। निकटतम हवाई अड्डे प्रयागराज, वाराणसी, खजुराहो और जबलपुर हैं। खजुराहो (135 किलोमीटर) निकटतम हवाई अड्डा है, जो भारत के अधिकांश शहरों से जुड़ा हुआ है।

रेल द्वारा

मैहर जिला रेल मार्ग द्वारा देश के विभिन्न शहरो से जुड़ा हुआ हैं |

सड़क के द्वारा

मैहर बस स्टैंड शहर के केंद्र में स्थित है जहां सतना, रीवा, पन्ना, छतररपुर के लिए बस की उपलब्धता लगातार होती है |

दुसरे

स्थानीय स्थलों- चित्रकूट, बिरसिंगपुर, रामवन जाने हेतु ऑटो रिक्शा और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है |