बंद करे

बाबा अलाउद्दीन खान सांस्कृतिक समारोह ( तीन दिवसीय)

07/03/2024 - 09/03/2024
मैहर स्टेडियम देवी जी रोड मैहर

मैहर में तीन दिवसीय 49 वां उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां संगीत समारोह 7 से 9 मार्च २०२४ को मैहर स्टेडियम आयोजन स्थल मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में Kolkata के उस्ताद शाबिर खां, सुदीप चट्टोपध्याय एवं शिराज अली खां की तबला, बांसुरी सरोद तिगलबंदी की धूम रही. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के तीसरे और आखरी दिन विश्व विख्यात बाबा उस्ताद अलाउद्दीन साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मदीना भवन और कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलित की गई. आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में मैहर वाद्यवृद के कलाकारों द्वारा “राग सिंदूरा झपताल मे निबदय“ की भव्य प्रस्तुति दी गई. इसके पश्चात दिल्ली से अनुपिया देवताले के द्वारा वायोलिन पर प्रस्तुति दी गई जो की दर्शकों को भावविभोर करने वाली रही. कार्यक्रम की तीसरी प्रस्तुति पंडित हरीश तिवारी द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई. अगली कड़ी में उस्ताद साविर खा, पंडित सुदीप चट्टोपाध्याय एवं शिराज अली खां Kolkata के द्वारा तबला, बासुरी और सरोद तिगलबंदी ने समा को बांधे रखा. समरोह के अंत में पंडित नवल किशोर मलिक New Delhi ने ध्रुपद गायन किया गया और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ समापन किया गया.