नवरात्रि मेला (चैत्र एवम शारदेय नवरात्रि)
 09/04/2024 - 17/04/2024
                                       मैहर मां शारदा मंदिर
                        मैहर स्थित शारदा मां के मंदिर में यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित कई जिलों के भक्त नवरात्र में दर्शन करने के लिए आते हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्र में यहां पर भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। यह मेला प्रतिवर्ष दो बार नवदिवसीय चैत्र माह(मार्च/अप्रैल)एवम शारदेय नवरात्रि के रूप मे माह अक्टूबर/नवम्बर)मे मनाया जाता है। जिसका आयोजन एवम व्यवस्थापन स्थानीय प्रशासन स्तर पे किया जाता है।